क्या कैंसर का इलाज संभव है।

मनुष्य में अनेक प्रकार की बीमारियां पाई जाती है। इन बीमारियों को तीन प्रकार से विभाजित किया गया है।
1 आनुवंशिक बीमारी 2 असंक्रामक बीमारी 3 संक्रामक बीमारी ।
कैंसर एक असंक्रामक बीमारी है। कैंसर कोशिका में अतिवृद्धि के कारण होता है । कैंसर भी कई प्रकार का होता है। जैसे ब्लड कैंसर गले का कैंसर फेफड़े का कैंसर हड्डी का कैंसर स्तन कैंसर आदि। कैंसर का इलाज विज्ञान ने पूर्ण रूप से नहीं खोज पाया लेकिन जब प्रारंभ में कैंसर का पता लग जाए तो कैंसर पर काबू पाया जा सकता है लेकिन यदि कैंसर शुरू में इलाज नहीं हो पाया और बाद में इसका इलाज संभव नहीं है अगर किसी कोशिका में कैंसर है उसको निकालने पर भी दूसरी कोशिकाओं में कैंसर हो सकता है इसके कारण कैंसर का पूर्णतया इलाज नहीं हो पाता है कैंसर होने के लगभग 6 महीने 12 महीने मैं मनुष्य की मृत्यु हो जाती हैं। 
लेकिन कबीर परमात्मा अपने भक्तों की भयंकर से भयंकर बीमारी को भी समाप्त कर देते हैं चाहे वह कैंसर ही क्यों ना हो कबीर परमात्मा साधक का पूर्व कर्म के प्रारब्ध को काट देते हैं जिससे कोई भी बीमारी हो कबीर परमात्मा की दया से समाप्त हो जाते हैं संत रामपाल जी महाराज के अनेकों शिष्य है जिनके कैंसर की बीमारी थी और जिनको इलाज डॉक्टर भी नहीं कर पाए डॉक्टर ने मना कर दिया कि अब इनका कोई इलाज नहीं है इनको घर ले जाकर इनकी सेवा करो और फिर अंत में वह संत रामपाल जी महाराज की शरण में जाते हैं संत रामपाल जी के बताए अनुसार कबीर परमात्मा की शास्त्र के अनुसार भक्ति करते हैं तो उनका कैंसर बिल्कुल समाप्त हो जाता है विभक्त आज बिल्कुल पूर्णतया स्वस्थ हैं और अपना काम कर रहे हैं इससे सिद्ध होता हैं कि कैंसर का रोग भी कबीर परमात्मा की दया से संत रामपाल जी महाराज के आशीर्वाद से समाप्त हो जाता है ।
अधिक जानकारी के लिए आप जीने की राह पुस्तक या ज्ञान गंगा पुस्तक अवश्य पढ़ें। और आप टीवी के कई चैनलों पर संत रामपाल जी महाराज की सत्संग आती हैं जिसको देख सकते हैं जैसे सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक टीवी के नेपाल वन चैनल पर दोपहर 2:00 से 3:00 टीवी के श्रद्धा चैनल पर और शाम को 7:30 बजे से 8:30 बजे तक टीवी के साधना चैनल पर सत्संग अवश्य देखें पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद कैंसर को जड़ से समाप्त करने के लिए इस पोस्ट को आगे से आगे शेयर करें और जनकल्याण में सहयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

सत्य परमात्मा कौन है?

Janmashtami God Krishna

कबीरपरमेश्वर का मगहर से सशरीर सतलोक गमन और मगहर लीलाएं