कबीर साहेब के साथ 52 बदमाशी
कबीर परमात्मा के साथ 52 बदमाशी
परमात्मा कबीर साहेब जब इस धरती पर आए उस समय अनेक लोगों ने कबीर साहब का विरोध किया कबीर साहेब को भगवान नहीं माना और कबीर साहेब को मारने के लिए अनेक प्रकार के षड्यंत्र रचे गए ।
कबीर साहब को मारने के लिए सिकंदर लोदी के धार्मिक गुरु शेख तकी ने 52 बार मारने की कोशिश की गई लेकिन यह सारे प्रयास विफल गए।
कबीर साहेब की अनेक परीक्षाएं ली गई करीब को नीचा दिखाने के लिए एक बार शेख तकी और अन्य नकली संतों ने मिलकर एक झूठी चिट्ठी लिखवाई की कबीर भंडारा करेगा । जिसमें 18 लोग भंडारे में आ गए थे कबीर परमात्मा ने 18 लोग लोगों को 3 दिन तक भोजन करवाया यह केवल कबीर परमात्मा ही कर सकते थे।
कबीर परमात्मा को मारने के लिए एक मदमस्त हाथी के सामने कबीर जी को बांधकर लेटा दिया लेकिन कबीर परमात्मा ने हाथी को शेर का स्वरूप दिखाया और हाथी भाग गया।
कबीर साहेब को मारने के लिए शेख तकी ने एक बहुत गहरे कुएं में कबीर साहब को डालकर उनके ऊपर मिट्टी पत्थर डलवा दिए फिर भी कबीर साहब नहीं मरे ।
कबीर साहेब को मारने के लिए एक पहलवान को तलवार देकर कबीर साहब के घर पर भेजा सोते हुए कबीर साहेब के ऊपर तलवार से अनेक प्रहार किए गए तो तलवार कबीर साहेब के शरीर के आर-पार निकल गई और शरीर जो का तो रह गया तो वह बदमाश वहीं बेहोश हो गया।
कबीर साहेब को मारने के लिए गंगा नदी में कबीर साहब के पत्थर बांध के डूब गया गया लेकिन कबीर साहब दूबे नहीं पानी पर बैठे रहे तो शेख तकी ने तो तीर बंदूके चलवाई गई लेकिन फिर भी कबीर साहब के कुछ नहीं हुआ।
कबीर साहेब को मारने के लिए एक बार उबलते हुए तेल के कड़ाही में डाला गय कबीर साहेब तेल के कढ़ाई में बैठ गए कबीर साहब के कुछ नहीं हुआ जैसे ठंडे जल में बैठे हो।
इस प्रकार कबीर साहेब को मारने के लिए अनेक विफल प्रयास किए गए लेकिन कबीर साहेब तो अजर अमर अविनाशी है इसलिए कबीर साहेब परमात्मा है कबीर साहेब को कोई नहीं मार सकता।
Comments
Post a Comment